Skip to main content

Misdiagnosis: The Tiger Reserve in Pilibhit has done the same on Environment Day | Happy Environment Day | Abhijeet Technation

दुस्साहस : पीलीभीत के टाइगर रिजर्व में ही पर्यावरण दिवस पर कर दिया हरियाली का कत्ल

Publish Date:Thu, 06 Jun 2019 12:08 PM (IST)
दुस्साहस : पीलीभीत के टाइगर रिजर्व में ही पर्यावरण दिवस पर कर दिया हरियाली का कत्ल
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल में विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत से हरियाली का कत्ल करने की शर्मनाक घटना हुई। जंगल में बेशकीमती पेड़ों को आरी चलाकर काट दिया गया।
पीलीभीत, जेएनएन: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जहां पूरे देश में पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाकर पौधारोपण करने संकल्प दिलाया जा रहा है। वहीं, पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल में विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत से हरियाली का कत्ल करने की शर्मनाक घटना हुई। जंगल में बेशकीमती पेड़ों को आरी चलाकर काट दिया गया। बाद में कीमती लकड़ी लादकर तस्कर फरार हो गए।
टाइगर रिजर्व के जंगलों पर एक बार फिर से लकड़ी माफियाओं की बुरी नजर है। वनक्षेत्र में पाए जाने वाले शीशम, शाल और सागौन के बेशकीमती पेड़ों का कटान बेखौफ किया जा रहा है। अधिकारियों की मुस्तैदी के बावजूद भी जंगल में दिनदहाड़े लकड़ी तस्करों की सक्रियता पर लगाम नहीं लग पा रही है। वन क्षेत्र के अंर्तगत हरीपुर रेंज के कंपार्टमेंट संख्या 94 व 95 के इलाकों से भारी मात्रा में कीमती पेड़ों का कटान जारी है।
अब तक सैकड़ों पेड़ों के कटान होने की जानकारी मिल रही है। इस मामले में अधिकारियों द्वारा अपराधियों की धर पकड़ के नाम पर खानापूरी कर पल्ला झाड़ लिया गया है। पर्यावरण दिवस के मौके पर हुई इस घटना के कारण विभागीय अधिकारी साख बचाने के लिए जलौनी लकड़ी की बात कह कर मामले में लीपापोती करने में लगे हुए हैं।
आएदिन होती है लकड़ी की तस्करी,प्रशासन बेबस
हरीपुर रेंज के इलाकों में अक्सर तस्करों द्वारा बेशकीमती लकड़ियों की तस्करी की जाती है। इससे पूर्व में भी सुरक्षा कर्मियों की तस्करों से मुठभेड़ के दौरान गोली चलने की घटना घटित हो चुकी है। तस्करी के बाद विभाग द्वारा अभियान चलाकर आसपास के गांवों से बेशकीमती लकड़ियों के कट्टे पकड़े जा चुके हैं।
महज पांच कर्मचारियों के हवाले हरीपुर रेंज
हरीपुर रेंज में दूर-दूर तक फैले जंगल के दायरे की निगरानी का जिम्मा एक रेंजर के तैनाती के साथ चार फॉरेस्टरों पर ही निर्भर है। दो फॉरेस्ट गार्ड के सहारे पूरे हरिपुर रेंज की सुरक्षा की जा रही है।
क्यों नहीं लगती रोक
अधिकारियों के मुताबिक तस्करों के निशाने पर हरिपुर रेंज का क्षेत्र शुरू से ही रहता है। कहना है कि जंगल का इलाका बहुत दूर तक फैला है जबकि जंगल में ग्रामीणों के आने जाने पर कोई रोक नहीं है।
भारी मात्रा में नहीं हुआ कटान
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डीएफओ आदर्श कुमार ने कहा कि भारी मात्रा में कटान नहीं हुआ है। जलौनी लकड़ी ले जा रहे लोगों पर आवश्यक कार्रवाई कर दी गई है। रेंज के कर्मचारियों से दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। 
सात साइकिलों को किया जब्त
पीलीभीत टागर रिजर्व के रेंजर राकुमार शर्मा ने कहा कि जंगल में साइकिल द्वारा लकड़ी ले जाते वक्त सात साइकिलों को जब्त किया गया है। लकड़ी ले जाने वालों पर केस कर दिया गया है। 

Comments

Popular posts from this blog

Redmi K20 Pro Vs Redmi K20: Price, Specifications Compared | Radmi By Xiaomi (MI) | Abhijeet Technation

Redmi K20 Pro Vs Redmi K20: Price, Specifications Compared | Radmi By Xiaomi (MI)  Redmi K20 series was unveiled in China on Tuesday HIGHLIGHTS Redmi K20 Pro is priced starting at CNY 2,499 Redmi K20 is priced starting at CNY 1,999 Both phones pack 4,000mAh battery, 48-megapixel rear sensor Redmi K20 and Redmi K20 Pro have launched in China, and both the phones offer pretty impressive specifications on paper. The two phones sport a triple rear camera setup and a mechanised pop-up selfie camera setup. The phones come with features like AMOLED screen, in-display fingerprint sensor, and a large 4,000mAh battery. However, there are some key differences between the two phones that set them apart. Notably, the K20 Pro is powered by the premium Snapdragon 855 processor, while the K20 is powered by the Snapdragon 730 processor. We pit the two variants against each other to highlight all the differences between the  Redmi K20  and  Redmi K20 Pro ...

What is Learning?

What is Learning? The word learning is used routinely in discussions about teaching in higher education, so it’s important to clarify what we are referring to when we talk about learning. Educational researchers agree that learning is much deeper than memorisation and information recall. Deep and long-lasting learning involves understanding, relating ideas and making connections between prior and new knowledge, independent and critical thinking and ability to transfer knowledge to new and different contexts. Learning is “a  process  that leads to  change , which occurs as a result of  experience  and increases the potential for improved performance and future learning” (Ambrosia ET AL, 2010, p.3). The change in the learner may happen at the level of knowledge, attitude or behaviour. As a result of learning, learners come to see concepts, ideas, and/or the world differently. Learning is not something done  to students , but rathe...

What is SEO ? | Google webmaster | Letest

What is SEO ? | Search Engine Optimization | Black Hat SEO vs White Hat SEO | Rank Websites In Hindi What Is SEO? SEO stands for “search engine optimization.” It is the process of getting traffic from the “free,” “organic,” “editorial” or “natural” search results on search engines. All major search engines such as  Google ,  Bing  and  Yahoo  have primary search results, where web pages and other content such as videos or local listings are shown and ranked based on what the search engine considers most relevant to users. Payment isn’t involved, as it is with  paid search ads . VIDEO: SEO Explained New to SEO? Start with this quick and easy to understand video about search engine optimization. It’ll quickly cover the basics: Search Engine Land worked with Common Craft to produce the video, and they have  earch Engine Land worked with Common Craft to produce the video, and they have many more gre...